फरीदाबाद, मई 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने दुबई की पुलिस बनकर एक व्यक्ति से करीब 81 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल में डालने का डर दिखाया था। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित डबुआ कॉलोनी स्थित गली नंबर-10 में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 11 मई को उनके फेसबुक पर जसवीर एसपी नामक व्यक्ति के आईडी से एक मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने अपने आपको उनकी मौसी का बेटा बताया। साथ ही कहा कि उसने किसी से पैसा उधार लिया था, जिसे वह नहीं लौटाया है। ऐसे में दुबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। पैसे मिलने के बाद ही उन्हें जेल से छोड़ा जाएगा। इस तरह से झांसा देकर आरोपियों ने पीड़ित से 81 हजार...