कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता एचबीटीयू के विद्युत अभियंत्रण विभाग में गुरुवार की शाम फ्रेशर्स का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मिस्टर फ्रेशर का खिताब सर्वेश दयाल और मिस फ्रेशर का खिताब अन्विता को दिया गया। एईई के संयोजक प्रो. संजीव कुमार ने दोनों विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि अन्विता दुबई से यहां शिक्षा ग्रहण करने आई हैं। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (एईई ) की ओर से किया गया। विद्युत इंजीनियरिंग परिवार ने मिलकर नए छात्रों का स्वागत किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. सीएन सिंह, प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. अफरोज आलम तथा एईई प्रेसिडेंट हर्ष, सचिव कार्तिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...