देहरादून, दिसम्बर 4 -- दुबई के कथित 900 करोड़ रुपये (100 मिलियन डॉलर) के ब्लूचिप ग्रुप निवेश घोटाले का मुख्य आरोपी उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है। 44 वर्षीय आरोपी का नाम रविंद्र नाथ सोनी है। यह गिरफ्तारी 18 महीने तक चली अंतरराष्ट्रीय तलाश के बाद हुई है। रविंद्र की गिरफ्तारी बेहद अनोखे तरीके से हुई, जिसकी चर्चा अब तेजी से हो रही है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी भारतीय मूल का बिजनेसमैन है, जिसने दुबई में बहुत ज्यादा रिटर्न का वादा कर सैकड़ों भारतीय प्रवासियों को करोड़ों का चूना लगाया था। यह घोटाला मार्च 2024 में तब उजागर हुआ जब कंपनी ने पेमेंट करना बंद कर दिया और दफ्तर खाली मिला।कैसे पकड़ा गया ब्लूचिप स्कैम किंगपिन गिरफ्तारी का तरीका बेहद नाटकीय रहा। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्वी कानपुर) अंजलि विश्वकर्मा ने बता...