मैनपुरी, सितम्बर 18 -- अंतर्राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गुरुवार को दुबई, कुवैत और छत्तीसगढ़ की टीमें मैनपुरी पहुंच गईं। सीबीएसई के बैनर तले 20 सितंबर से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप के सारे मुकाबले डा. सीनियर सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में कुल देश-विदेश की 96 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। गुरुवार को तीन टीमें पहुंची तो उनका भव्य स्वागत स्कूल परिसर में किया गया। आज से टीमों का आवागमन विधिवत् रूप से शुरू हो जाएगा। नगर के डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी में सीबीएसई ने इस बार अंतर्राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप 2025 आयोजित करवाने का फैसला किया है। इसी के तहत यहां आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। टीमों का आवागमन शुरू हो गया है। गुरुवार को दुबई से आई टीम के कोच शिवा श...