हापुड़, दिसम्बर 1 -- नगर समेत सिंभावली और बहादुरगढ़ पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस की ओर से वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी जा गई। सोमवार को गढ़ नगर में कोतवाली प्रभारी मनोज बालियान, बहादुरगढ़ में धीरज मलिक, सिंभावली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक वासूदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान दुपहिया वाहन, ई रिक्शा व अन्य सवारी वाहनों पर सामान ले जाने वालों का चालान किया गया। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की गई। पुलिस ने वाहन चालकों व आम जन से शराब के नशे में वाहन न चलाने, सदैव हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, तेज गति में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय फोन पर बात न करने, पहले हेलमेट, फिर वाहन की चाभी ...