मैनपुरी, नवम्बर 2 -- नवंबर माह में चल रहे यातायात जागरुकता अभियान के तहत थाना प्रभारी ललित भाटी ने पुलिस टीम के साथ नगर के बाजार में फ्लैग मार्च कर अतिक्रमण करने वालों तथा डग्गामार वाहनों पर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यातायात माह के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि नियमों का पालन कर चालक स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों को वाहन फिटनेस, बीमा तथा अन्य दस्तावेजों की अनिवार्यता से अवगत कराते हुए दोपहिया चालकों से हेलमेट पहनकर चलने की अपील की। उन्होंने टेंपो व ऑटो रिक्शा चालकों को निर्देश दिया कि बस स्टैंड गेट के आगे वाहन खड़ा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित संख्या से अधिक सवारियां बैठाने और तेज गति से वाहन चलाने पर भी कार्रवाई की चे...