दरभंगा, सितम्बर 10 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र की कलिगांव पंचायत के बिरौल गांव में मंगलवार की सुबह दुपट्टे के सहारे झूलती विवाहिता की लाश को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। मृतक राकेश दास की पत्नी संगीता देवी बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के बठौल निवासी कई परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतका की मां मंजू देवी ने संगीता के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया है कि बिरौल निवासी राकेश दास की शादी वर्ष 2019 में बैठौल गांव की संगीता से हुई थी। परिवार के भरण-पोषण के लिए राकेश दिल्ली में मजदूरी करता है। महिला दो बच्चियों के साथ गांव में रह र...