सोनभद्र, अप्रैल 28 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवें गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटकता शव मिला। वह रात में घर से बिना बताए ही निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बभनी थाना क्षेत्र के करमहल टोला गांव निवासी संतोष कुमार ने बताया कि उनका 18 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार कक्षा 12 का छात्र था। वह रविवार को रात में करीब आठ बजे घर से बगैर बताये निकला था। रात में जब खाना खाने के लिए खोजा गया तो उसका पता नहीं चला। पास पड़ोस में खोजबीन किया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार को सुबह पता चला कि बरवें गांव में महुआ के पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिला है। युवक के घर से बरवें गांव की दूरी लगभग आठ किलोमीटर बताई गई है। जब गांव में मौके पर जाकर देखा तो वह मेरे बेटे का शव था। उधर ...