बस्ती, अगस्त 1 -- साऊंघाट, हिन्दुस्तान टीम। रुधौली थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत छितही प्रहलाद गांव के सिवान में बने एक मकान में 30 वर्षीय विवाहिता का शव छत के कुंडे में दुपट्टे से लटकता मिला। उसी कमरे में विवाहिता के साथ सो रही भतीजी की नींद खुली तो देखी उसकी बुआ छटपटा रही हैं। उसने दरवाजा खोलकर लोगों को जानकारी दी। गांव के चौकीदार ने रुधौली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष विजय कुमार दूबे मय फोर्स, फारेंसिक टीम और मजिस्ट्रेट घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। थानाक्षेत्र के छितही प्रहलाद गांव की रहने वाली नम्रता पत्नी बृजभान भट्ट गांव के उत्तर तरफ खेत में मकान बनाकर अकेले रहती थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव में रहते हैं। भतीजी श्रद्धा भट्ट (8 वर्ष) बुधवार को अपनी बुआ नम्रता के घर आई थी। रात में दोनों खा-पीकर स...