महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर टोला शुक्ल कोटिया में मंगलवार सुबह एक 25 वर्षीय महिला का शव घर के अंदर दुपट्टे के फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान शबाना के रूप में हुई है। महिला के फंदे से लटकते मिलने की सूचना पर बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। बताया जा रहा है कि मृतका के पति व ससुर इस समय दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गए हुए हैं। घटना के समय घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प...