गुमला, अक्टूबर 17 -- गुमला संवाददाता। डीसी प्रेरणा दीक्षित के पहल और दिशा-निर्देश पर शुक्रवार से दुन्दुरिया स्थित सरकारी बस डिपो से निजी बसों का संचालन प्रारंभ हो गया। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य शहर को सड़क जाम से मुक्त कराना और यातायात को व्यवस्थित बनाना है। अब लोहरदगा, पलामू, नेतरहाट, राउरकेला, घाघरा, कोतम और गया मार्ग सहित विभिन्न रूटों पर जाने वाली लगभग 70 बसें दुन्दुरिया स्थित सरकारी बस डिपो से संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते जाम और ललित उरांव बस स्टैंड पर यात्री भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रशासनिक निर्देश के अनुसार लोहरदगा की ओर से आने वाली सभी बसें अब दुन्दुरिया बस डिपो में ही रुकेंगी। किसी भी परिस्थिति में इन रूटों की बसें ललित उरांव बस स्टैंड पर नहीं रुकेंगी। वहीं ललित उरांव बस स्टैंड से चलने वाली बसों को केवल प...