नई दिल्ली, मार्च 2 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की वजह से वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल का माहौल है। इस माहौल के बीच गौतम अडानी समूह एक बार फिर अमेरिका में अपनी निवेश योजनाओं को ट्रैक पर लाने की कोशिश में है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दी गई राहत के बाद समूह ने अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि अडानी समूह ने अलग-अलग अमेरिकी इंफ्रा परियोजनाओं के लिए 10 बिलियन डॉलर निवेश का वादा किया था। हालांकि, समूह ने अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा गौतम अडानी और सात अन्य सहयोगियों को कथित रिश्वत मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन योजनाओं को रोक दिया था।समूह की सक्रियता बढ़ने की वजह हाल ही में कमान संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी भ्रष्ट आचरण निवारण अधिनियम (FCPA...