बलरामपुर, अप्रैल 18 -- बलरामपुर संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1500 स्वयं सेवकों ने प्रतिभा किया। पद संचलन का शुभारंभ सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह व प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा सिंह ने किया। सरस्वती विद्या मंदिर केशव उद्यान से पथ संचलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पद संचलन बड़ा पुल चौराहा, देवी दयाल तिराहा, गर्ल्स कॉलेज होते हुए पुराना चौक, वीर विनय चौक, अंबेडकर तिराहा व मेजर चौराहा होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा सिंह ने कहा कि दुनिया में सुख, शांति व समृद्धि सिर्फ सनातन संस्कृति के द्वारा ही संभव है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती...