चंदौली, जनवरी 28 -- चंदौली, संवाददाता । जिले में 76 वें गणतंत्र दिवस पर महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज के ग्राउण्ड़ पर पुलिस की ओर से भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के रविंद्र जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही राष्ट्रगान कर उपस्थित लोगों को भारत के प्रस्तावना की शपथ दिलाई। वहीं हवा में गुब्बारे को छोड़कर शांति का संदेश दिया। इसके बाद पुलिस परेड का निरीक्षण किया। मंच से गुजर रही परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस कर्मियों के अलग-अलग दलों ने अपने शौर्य को प्रस्तुत किया। उन्होंने पैंथर दस्ता, कमांडो दस्ता, रेडियो शाखा, यूपी 112, एंटी रोमियो फायर ब्रिगेड बाल विवाह रोकथाम, स्वच्छ सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ- 2025 सहित अन्य विभिन्न विभागों की झाकियों को ...