नई दिल्ली, मई 27 -- Sultan Hassanal of Brunei: ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया को बीते दिनों थकान की शिकायत के बाद इलाज के लिए कुआलालंपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुल्तान हसनल दुनिया के सबसे लंबे समय तक राज करने वाले जीवित सम्राट हैं। वहीं वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक भी हैं। हसनल ने 21 साल की उम्र में दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित मुस्लिम देश ब्रुनेई की सत्ता संभाली थी और वह 1967 से लगातार शासन कर रहे हैं। 600 से अधिक सालों तक ब्रुनेई पर शासन कर रहे परिवार से आने वाले, हसनल 78 वर्ष की उम्र में भी अपने देश में कई अहम पद संभाल रहे हैं। वे देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री के साथ ही विदेश मामलों के भी सुप्रीमो हैं। वहीं अपने राजनीतिक कर्तव्यों के अलावा, सुल्तान रॉयल ब्रुनेई सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ ...