पीलीभीत, मई 11 -- बीसलपुर, संवाददाता आरबीएल पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम किये गये। शुभारंभ डायरेक्टर अंकुर गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। आरबीएल पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 11 की छात्रा रहीमा खान एवं कक्षा 9 की छात्रा कृतिका व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा कि पूरे संसार में सबसे अधिक यदि कोई प्रेम करने वाली है तो वह केवल मां हैं। मां का कर्ज कोई भी चुका नहीं सकता। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...