नई दिल्ली, जून 22 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अमेरिका का बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर एक बार फिर सुर्खियों में है। ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले में इस बमवर्षक का इस्तेमाल किया गया है। बी-2 की खास बात यह है कि यह रडार की पकड़ में नहीं आता, जिससे इसे अदृश्य विमान नाम दिया गया है। आज भी इसका कोई तोड़ दुनिया के पास नहीं है। यह दुनिया का अकेला ऑपरेशनल स्टील्थ बॉम्बर है। सबसे एडवांस बॉम्बर 1. स्टील्थ तकनीक, हल्का और मजबूत -डिजाइन और खास कोटिंग रडार सिग्नल को रोक लेती है या दूसरी दिशा में मोड़ देती है -ढांचा कार्बन-ग्रेफाइट कंपोजिट से बना, जो उसे हल्का, मजबूत और स्टील्थ बनाता है -इसमें लगे सिस्टम लगातार हवा, तापमान, दबाव और दुश्मन गतिविधि का विश्लेषण करते हैं -बिना जीपीएस के भी दुश्मन के इलाके में जाकर टारगेट पहचान सकता है ...