दिल्ली, जनवरी 31 -- लोकतंत्र और पश्चिमी दर्शनशास्त्र से जुड़े सबसे पुराने दस्तावेज प्राचीन मिस्र में मिले हैं, यह तो सब जानते हैं.लेकिन एक नई रिसर्च में सामने आया है कि सीसे से पर्यावरण में प्रदूषण भी पहली बार प्राचीन यूनान में ही हुआ था.यूनान के मुख्य भूभाग और एजियन सागर से ली गई तलछट में सीसे से हुए प्रदूषण के दुनिया के सबसे पुराने सबूत मिले हैं.ये सबूत करीब 5,200 साल पुराने हैं.यह सर्बिया में मिले अभी तक सबसे पुराने समझे जाने वाले सबूत से 1,200 साल ज्यादा पुराने हैं.प्राचीन काल में कच्ची धातु से तांबा और चांदी बनाने की प्रक्रिया में निकलने वाले सीसे को पर्यावरण में छोड़ दिया जाता था. यह जहरीला सीसा बाद में धूल बन जाता था और मिट्टी में घुल जाता था.कैसे फैला सीसाकम्युनिकेशंस अर्थ एंड एनवायरनमेंट पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट के सह लेखक योसफ म...