नई दिल्ली, जनवरी 20 -- मानवाधिकार समूह ऑक्सफैम इंटरनेशनल की नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के अरबपतियों की संपत्ति और उनकी राजनीतिक ताकत में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि एक अरबपति के नेता बनने की संभावना किसी आम आदमी की तुलना में चार हजार गुना अधिक है। वहीं साल 2025 अरबपतियों के लिए अब तक का सबसे सफल साल रहा, क्योंकि उनकी कुल संपत्ति बढ़कर रिकॉर्ड 18.3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 1,660 लाख करोड़ रुपये) हो गई। यह पिछले पांच सालों के औसत की तुलना में तीन गुना अधिक है। ऑक्सफैम ने 'रेजिस्टिंग द रूल ऑफ द रिच' नाम से रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया कि 2020 के बाद से अरबपतियों की दौलत में 81 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं पिछले एक साल में उनकी दौलत 2.5 ट्रिलियन डॉलर (16.5 फीसदी) बढ़ी। यह राशि इतनी है कि दुनिया से चरम गरीबी को 26 बार खत्म कि...