लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ के दशहरी आम को इस बार देश के कोने कोने में पहुंचाया जाएगा। विदेशों में भी भेजा जाएगा। अलग से कोल्ड रेल वैगन चलाने का कमिश्नर ने निर्देश दिया है। आमों को विदेशों में भेजने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन कार्गो की सुविधा भी देगा। इस सम्बंध में सोमवार को कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। कमिश्नर ने चार महीने तक एक एक दिन के अंतराल पर कोल्ड वैगन चलाने को कहा है। इसे मई, जून, जुलाई तथा अगस्त में चलाया जाएगा। आमों को लखनऊ से हैदराबाद, मुंबई और बंगलौर के लिए एक दिन के अंतर पर कोल्ड वैगन उपलब्ध कराने को कहा है। आम व फल निर्यातकों को वायुमार्ग से भी आम निर्यात की सुविधा मिलेगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन कार्गो उपलब्ध कराएगा। ड्राई पोर्ट कानपुर से पेरोशबल प्रोडक्ट के लिए कार्यों की पृथक ...