सीवान, सितम्बर 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के श्रीनगर स्थित न्याय मार्ग में अधिवक्ता मणिश प्रसाद सिंह के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। मौके पर विश्व शांति आंदोलन के अग्रदूत, साहित्यकार, समाजशास्त्री डॉ. फणीश सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। ऐप्सो के महासचिव व अधिवक्ता मणिश प्रसाद सिंह ने डॉ. फणीश सिंह के जीवन से संबंधित अनेक संस्मरणों को सुनाया। उन्होंने विश्व शांति में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया में एटमी हथियारों के निरस्त्रीकरण के लिए अनेक यूरोपीय, एशियन देशों व अमेरिका की यात्रा किए। दुनिया के तमाम नेताओं व बुद्धिजीवियों को एकजुट होकर भविष्य में शांति के लिए काम करने का साझा संकल्प लिया। वास्तव में वह युगद्रष्टा थे, क्योंकि भविष्य में होने वाली एटमी होड़ के बारे में उनकी च...