नई दिल्ली, मार्च 14 -- चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अब पाकिस्तान के ही खिलाड़ी अपने क्रिकेटरोंका मजाक उड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम का बयान आया है। सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है। इसमें इमाद वसीम कह रहे हैं कि खुशदिल शाह और सलमान अली आगा की तुलना रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल से न करें। इस पर लोग हंसते हैं। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इन दोनों ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं, पाकिस्तानी टीम मेजबान होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी में अपना असर नहीं छोड़ सकी। अक्षर-जडेजा के आंकड़े देखिएइमाद ने पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट से कहा है कि जब भी आप किसी को प्रेस कांफ्रेंस में भेजा करें तो उनको कुछ ...