न्यूयॉर्क, सितम्बर 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं और अकसर अपने बयानों से चौंका देते हैं। ऐसा ही संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर भी हुआ। उन्होंने यूएन के मंच से ही वैश्विक संस्था को जमकर लताड़ा और कहा कि यह तो किसी काम का ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने दुनिया भर में 7 जंग रुकवा दीं, लेकिन यूएन की ओर से मुझे एक फोन तक नहीं किया गया। कोई योगदान करना तो दूर की ही बात है। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से 7 जंग रुकवाने का क्रेडिट लिया तो वहीं यूएन की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिए। इसके अलावा उन्होंने क्लाइमेट चेंज को लेकर कोई ऐक्शन ना लेने और तमाम देशों में प्रवासियों के बढ़ते जाने पर भी चिंता जताई। उन्होंने कई देशों के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आपकी इमिग्रेशन पॉलिसी ऐसी है कि तेजी से प्रवास...