गंगापार, दिसम्बर 15 -- हिन्दू महा सम्मेलन रविवार को रणजीत पण्डित इण्टर कॉलेज लोहगरा में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता अनिल क्षेत्र प्रचारक, पूर्वी उत्तर प्रदेश ने कहा कि मुगलिया सल्तनत को चुनौती देने वाले गुरु तेगबहादुर की बलिदान की 350वी जयंती, आजादी के महा नायक बिरसा मुंडा के बलिदान का 150वां वर्ष यह शताब्दी वर्ष है। दुनिया को सुख शान्ति का संदेश देकर सुरक्षा प्रदान करने के लिए एकमात्र धर्म सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम् का उद्घोष करता है। इसलिए दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए हिंदुओं को संगठित करना है। हर धार्मिक आयोजन के बाद धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो का भाव मात्र सनातन और हिन्दू धर्म में ही है। मुख्य अतिथि श्री महंत रतन दास, पीठाधीश्वर फलाहारी आश्रम अरैल नैनी ने सनातन धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि शास्त्र नेत्र है। ज...