नई दिल्ली, जुलाई 22 -- आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में 10वें अणुव्रत न्यास निधि व्याख्यान को संबोधित किया आरएसएस प्रमुख ने विश्व की समस्याएं और भारतीयता विषय पर अपने विचार रखे नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पूरी दुनिया को रास्ता दिखाने के लिए पहले अपने राष्ट्र को तैयार करना होगा। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा.मोहनराव भागवत ने कहीं। वह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास की ओर से आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में 10वें अणुव्रत न्यास निधि व्याख्यान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्व की समस्याएं और भारतीयता विषय पर अपने विचार रखे। भागवत ने कहा कि भारत से अपेक्षा है, विश्वास है, परंपरा है। क्योंकि भारत की एक दृष्टि है। भारत धर्म के अनुशासन में अर्थ काम को चलाता है। भौतिकत...