वॉशिंगटन, जनवरी 6 -- दुनिया के ऊपर धौंस दिखाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी अपनी सत्ता गंवाने का डर सता रहा है। 2026 के मध्यावधि चुनावों से पहले, ट्रंप ने अपने कार्यकाल को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी मध्यावधि चुनाव नहीं जीत पाती है, तो डेमोक्रेट उन्हें महाभियोग लाकर राष्ट्रपति पद से हटा सकते हैं।बैठक को कर रहे थे संबोधितट्रंप अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन पार्टी सदस्यों की एक वार्षिक बैठक 'हाउस जीओपी मेंबर रिट्रीट' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपको मिडटर्म चुनाव जीतने ही होंगे। अगर आप नहीं जीत पाते हैं तो डेमोक्रेट्स के पास मेरे ऊपर महाभियोग लगाने का एक मौका होगा। ऐसा करके वह मुझे सत्ता से बेदखल कर सकते हैं।क्या है हकीकतहालांकि अगर ट्रंप की पार्टी इस साल नवंबर में ह...