मिर्जापुर, अप्रैल 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन गुरुवार को जैन धर्मावलंबियों ने धूम-धाम से मनाया। इस पर नगर के कटरा बाजीराव स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान का अभिषेक किया गया। सुबह सात बजे शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के इमरती रोड,भैसहिया टोला, गणेशगंज, लालडिग्गी, बूढ़ेनाथ, त्रिमोहानी, धुंधीकटरा होते हुए नगर के चौबे टोला पहुंचा। चौबे टोली स्थित भगवान महावीर स्वामी मंदिर में भगवान का अभिषेक किया गया। शोभायात्रा के समापन के बाद आयोजित गोष्ठी में संजीव कुमार जैन ने कहा कि जब चारों ओर सिंह का तांडव, राग, द्वेष, क्रोध का घटा टोप पसरा हुआ था। शिष्टाचार समाप्त हो रही थी तब भारत के वैशाली राज्य में अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर का जन्म हुआ। बचपन से ही उनके आचरण में अहिंसा को अपनाया...