नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के इस आरोप को निराधार करार दिया कि बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र में एक स्कूल बस पर हुए बम हमले में भारत का हाथ था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी पहचान से ध्यान हटाने के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष देना पाकिस्तान की आदत बन गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि दुनिया को गुमराह करने की पाकिस्तान की ये कोशिश नाकाम होगी। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बुधवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि पाकिस्तान खुद की विफलताओं को छिपाने के लिए भारत पर ऐसे आरोप लगा रहा है। हम खुजदार में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाक द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करते हैं। भा...