अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर के मोहल्ला मजापोता स्थित इमाम बारगाह मैमूना खातून में रविवार को आयोजित मजलिस को खिताब करते हुए शिया धर्मगुरु मौलाना नामदार अब्बास ने कहा कि सामाजिक हमदर्दी और एक दूसरे की मदद करते रहना पुण्य का काम है। एक अच्छा इंसान झूठ से दूर रहता है और समाज में एक दूसरे से हमदर्दी से पेश आता है। सैय्यद मंजर अब्बास मरहूम के देहांत उपरांत रविवार को चेहलुम की मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मौलाना ने कहा कि एक अच्छे इंसान की पहचान लोगों की परेशानियां दूर करना और उनके काम आना है। मौलाना ने बुराइयों से दूर रहने, शिक्षा हासिल करने और समाज के काम आने पर अपना विशेष संबोधन दिया। सैय्यद मंजर अब्बास के सिलसिले में मौलाना ने कहा कि वो एक हमदर्द इंसान थे और हमेशा दूसरों की मदद के लिए ...