नई दिल्ली, फरवरी 10 -- केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत के पेट्रोलियम इंपोर्ट से जुड़े कुछ आंकड़े पेश किए हैं। सरकार ने बताया है कि भारत दुनिया के 40 देशों से कच्चे तेल की आपूर्ति करता है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को कहा है कि भारत अपनी मांग को पूरा करने के लिए सभी संभावित स्रोतों से कच्चा तेल आयात करने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री इंडिया एनर्जी वीक 2025 से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि भारत ने बीते कुछ महीनों में कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए अपने स्रोतों में विविधता लाने की कोशिश की है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि इस सूची में हाल ही में अर्जेंटीना की एंट्री हुई है। उन्होंने कहा, "27 सप्लायर से, अब हमारे पास 40 सप्लायर्स हैं। हमने हाल ही ...