कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री के 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर होने वाले दौरे को लेकर एनडीए द्वारा स्थानीय टाउन हाल में समीक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा, जदयू व एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे। सम्मेलन में केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन व डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य संजय झा, राज्य सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मामलों की मंत्री लेसी सिंह, भाजपा प्रदेश अघ्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम सह कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल, एमएलसी अशोक अग्रवाल,प्राणपुर विधायक निशा सिंह, बरारी विधायक विजय सिंह आदि मौजूद थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्र...