नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- अगर आप सुपरकार्स के दीवाने हैं, तो आपके लिए यह खबर किसी धमाके से कम नहीं है। जी हां, क्योंकि लैम्बॉर्गिनी ने अपनी नई टेमेरारियो (Temerario) सुपरकार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसने सिर्फ 9 महीने पहले इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 करोड़ (ऑप्शन्स छोड़कर) है। ये मशहूर Huracan का अगला वर्जन है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र Rs.6.70 लाखइंजन और परफॉर्मेंस टेमेरारियो (Temerario) में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो अकेले ही 800hp की ताकत और 730Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़े गए हैं। यह कुल 920hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 340+ km/h की है। वहीं य...