लखनऊ, सितम्बर 20 -- कैलिफ़ोर्निया अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से 20 सितंबर को जारी की गई दुनिया के शीर्ष दो फ़ीसदी वैज्ञानिकों की सूची में पीजीआई के 15 डॉक्टर शामिल हैं। संस्थान इन डॉक्टरों ने रोगियों को उच्च कोटि का इलाज मुहैया कराने और चिकित्सा शोध के क्षेत्र में देश के साथ ही विश्व में अलग पहचान बनायी है। यह सूची करियर डेटा के साथ साथ वर्ष 2024 में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध कार्यों के आकलन पर आधारित है। संस्थान के निदेशक ने 15 डॉक्टरों के नाम शामिल किए जाने पर खुशी जतायी और सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि संस्थान के डॉक्टरों ने शोध में भी लगातार नया आयाम और पहचान बनाई है। संस्थान के यह डॉक्टर से दूसरे अन्य युवा डॉक्टर प्रेरणा लेंगे और भविष्य में इससे भी बेहतर करेंगे। सूची में शामिल डॉक्टरों के नाम पीजीआई निदेशक हेप...