लखनऊ, सितम्बर 20 -- अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में पीजीआई के 15 और केजीएमयू के 12 विशेषज्ञों ने स्थान हासिल किया है। केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र कुमार गर्ग ने इस सूची में लगातार सातवीं बार जगह बनाई है। स्टैनफोर्ड-एल्सेवियर-2025 के तहत शनिवार को दुनिया के दो फीसदी टॉप वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई। यह सूची करियर डेटा के साथ-साथ वर्ष 2024 में इन चिकित्सा वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध कार्यों के आकलन पर आधारित है। इन डॉक्टरों ने रोगियों को उच्च कोटि का इलाज मुहैया कराने और चिकित्सा शोध के क्षेत्र में देश के साथ ही विश्व में अलग पहचान बनाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...