नई दिल्ली, मई 10 -- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त बयान देते हुए उसके परमाणु हथियारों के निरस्त्रीकरण की मांग की। उन्होंने पाकिस्तान को पूरी दुनिया की सलामती के लिए बड़ा खतरा बताया और कहा कि अब वैश्विक नेताओं को मिलकर यह फैसला करना होगा कि क्या एक नाकाम और चरमपंथी मुल्क को न्यूक्लियर हथियार रखने की इजाजत मिलनी चाहिए। ओवैसी ने हालात पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि श्रीनगर एयरपोर्ट तक ड्रोन पहुंच रहे हैं, अस्पतालों पर हमले हो रहे हैं और हमारे फौजी जान की बाजी लगाकर मुल्क की हिफाजत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम जंग नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई हमें लड़ाई के लिए मजबूर करेगा, तो फिर हम पीछे नहीं हटेंगे।" उन्होंने सभी भारतीयों से अपील की कि ...