जिनेवा, मई 12 -- अमेरिका और चीन के बीच दो दिनों तक चली उच्च-स्तरीय व्यापार वार्ता रविवार को एक सकारात्मक मोड़ पर समाप्त हुई। दोनों देशों के अधिकारियों ने इस वार्ता में "महत्वपूर्ण प्रगति" की बात कही, हालांकि कोई विस्तृत जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है। दोनों पक्षों ने घोषणा की कि सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा, जिसमें वार्ता के परिणामों का खुलासा होगा। अमेरिकी अधिकारियों ने इसे "डील" बताया है जो अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने में मदद करेगी। वहीं, चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग ने इसे "सार्थक और रचनात्मक संवाद" करार देते हुए कहा कि इस पर आधारित संयुक्त बयान सोमवार को जिनेवा में जारी किया जाएगा। चीन के उप-वाणिज्य मंत्री ली चेंगगांग ने इसे "दुनिया के लिए अच्छी खबर" बताया।क्यों हो रही है बातचीत? यह वार्ता दुनिया की दो सबसे बड...