नई दिल्ली, जून 10 -- भारत में बीमा लेने का खर्च तेजी से बढ़ रहा है। स्विट्जरलैंड की 'स्विस री इंस्टीट्यूट' की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य, कार और घर जैसे गैर-जीवन बीमा के प्रीमियम दुनिया के मुकाबले भारत में दोगुनी रफ्तार से बढ़ेंगे। हैरानी की बात यह है कि सरकार भी मानती है कि कंपनियां मनमाने ढंग से प्रीमियम बढ़ा रही हैं।सरकार भी नाराज, जांच के आदेश सरकार ने माना है कि स्वास्थ्य बीमा कंपनियां बेवजह प्रीमियम बढ़ा रही हैं। उसने बीमा नियामक IRDAI को निर्देश दिया है कि वह: 1. शहरों के हिसाब से प्रीमियम तय न करना 2. बिना क्लेम वाले ग्राहकों का प्रीमियम भी 20-30% बढ़ाना, जैसी शिकायतों की जांच करे।कार बीमा भी हुआ महंगा IRDAI ने सरकार को सुझाव दिया है कि कारों का थर्ड पार्टी बीमा (दुर्घटना में तीसरे व्यक्ति का नुकसान भरने वाला) प्रीमियम 18% से 2...