अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। रामकथा के मर्मज्ञ व अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता संत मोरारी बापू ने मंगलवार को श्रीराम मानस यात्रा का समापन किया। उनकी पहली यात्रा 2021 में अयोध्या से चित्रकूट तक हुई थी। इस दौरान बापू ने कारसेवक पुरम में रामकथा का शुभारम्भ किया था लेकिन समापन चित्र कूट में किया। उनकी पुनः दूसरी यात्रा चित्रकूट से शुरू होकर भगवान राम के वन गमन मार्ग के विभिन्न पड़ावों से गुजरते हुए श्रीलंका (नेगोंबो) तक गयी। इस दौरान सभी पड़ावों पर मोरारी बापू ने रामकथा का गायन किया और अंतिम चरण में अयोध्या पहुंच कर यात्रा का समापन भी कारसेवक पुरम में रामकथा से ही किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया भर में एक से बढ़कर एक मंदिर है। अलग-अलग उपासना परम्परा के भी धर्मस्थल है लेकिन इन सबकी नींव में स्पर्धा है जबकि राम मंदिर की नींव में ...