नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- ओरेकल कंपनी के संस्थापक लैरी एलिसन दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। लैरी अभी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से पीछे हैं। ब्लूमबर्ग के अरबपतियों की सूची के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 368 अरब डॉलर है। एआई बूम की वजह से ओरेकल के शेयरों में भारी बढ़ोतरी के कारण पिछले कुछ महीनों में एलिसन की दौलत तेजी से बढ़ी है। एलिसन इस साल अबतक अपने नेटवर्थ में 176 अरब डॉलर जोड़ चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बहुत से लोग नहीं जानते कि लैरी एलिसन ने 2010 में 'गिविंग प्लेज' के तहत अपनी 95% संपत्ति दान करने का वादा किया था। तब से, उन्होंने पारंपरिक गैर-लाभकारी संगठनों से दूरी बना ली है और कहा है कि वे अपनी शर्तों पर दान देना पसंद करते हैं।दान करने की योजना फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट बताती है कि लैरी एलिसन अपनी दौलत कैसे दान...