जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जमशेदपुर, भादो माझी देश के बेहतरीन निजी बिजनेस स्कूल में शुमार एक्सएलआरआई जमशेदपुर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। यहां के दो प्रोफेसर को विश्व के टॉप 2% साइंटिस्ट की सूची में शामिल किया गया है। यह सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई है। यह सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से एल्सेवियर के सहयोग से तैयार की गई है। इसमें वैसे शोधकर्ताओं को शामिल किया गया है, जिनके शोध कार्य ने वैश्विक बिजनेस पर प्रभाव डाला और अर्थशास्त्रियों को नया मार्ग दिखाया। एक्सएलआरआई के जिन दो प्रोफेसर को इस सूची में शामिल किया गया है, उनमें प्रो. प्रशांत कुमार व प्रो.अमित कुमार बनर्जी का नाम शामिल हैं। प्रो. प्रशांत मार्केटिंग और प्रो. अमित फाइनेंस के प्रोफेसर हैं। प्रो. प्रशांत कुमार की एकेडमिक रिसर्च उपलब्धियों की बात करें तो उ...