गुरुग्राम, जनवरी 9 -- हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा भेजे गए दस्तावेज और डोजियर के आधार पर दुनियाभर के अलग-अलग देशों में छिपे नौ गैंगस्टरों को हिरासत में लिया गया है। ये गैंगस्टर विदेशी धरती से हरियाणा में फिरौती, हत्या और आतंक का नेटवर्क चला रहे थे। इन्हें भारत लाने की तैयारी है। एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए गैंगस्टर बीते कई साल से विदेश में रहकर संगठित अपराध को अंजाम दे रहे थे। सभी की जानकारी जुटाने के बाद सभी गैंगस्टर को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। इनमें मुख्य रूप से अमेरिका के डिटेंशन सेंटर में करनाल के गैंगस्टर भानु राणा और नोनी राणा हैं। इसके अलावा आर्मेनिया में गैंगस्टर लवप्रीत और जॉर्जिया में गैंगस्टर वैकेंट गर्ग को हिरासत में लिया गया है। सीबीआई और इंटरपोल की मदद से भारत लाने का प्रयास किया ...