नई दिल्ली, जनवरी 27 -- ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजी सूची में भारत के सबसे रईस मुकेश अंबानी और दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। दुनिया के अरबपतियों की इस साल की टॉप लूजर्स की लिस्ट मुकेश अंबानी पहले और गौतम अडानी दूसरे स्थान पर हैं। ब्लूमबर्ग की लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने इस साल अब तक 15.1 अरब डॉलर गंवाए हैं। जबकि, अडानी 14.5 अरब डॉलर गंवा दिए हैं। इसके साथ ही अडानी के सिर से एशिया के दूसरे सबसे रईस का ताज भी छिन गया है। अब इस पोजीशन पर चीन के कारोबारी झोंग शानशान आ गए हैं। अडानी 70 अरब डॉलर के साथ 25वें और अंबानी 92.6 अरब डॉलर के साथ दुनिया 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।2026 के टॉप-5 लूजर्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दुनिया सातवें सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। इस साल अर्नाल्ट की दौलत 13.6 अरब डॉलर कम हुई ह...