नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दुनिया गोल होने के साथ अजीब भी है। यहां के हर देश में अलग और अनोखी चीजें देखने को आपको मिल सकती हैं। आम जीवन में हम सुबह सूरज के साथ उठते हैं और शाम को सूर्यास्त होने पर काम से घर लौट आते हैं। रात में लोग सोते हैं लेकिन कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां सूरज नहीं ढलता। वहां हर समय तेज धूप चमकती है और लोग रात में भी काम करते हैं। रात में भी जब सूरज चमकता रहता है, तो उसे मिडनाइट सन कहा जाता है। ये पृथ्वी की 23.5 झुकी हुई धुरी के कारण होता है, जिससे सूरज दिन-रात चमकता रहता है।नॉर्वे नॉर्वे को मिडनाइट सन की भूमि भी कहा जाता है। यहां पर मई से लेकर जुलाई के बीच सूरज नहीं डूबता है और दिन-रात धूप चमकती रहती है। ऐसे देखा जाए तो करीब 76 दिनों तक यहां तेज धूप रहती है। नॉर्वे के स्वालबार्ड नाम के इलाके में तो 10 अप्रैल से 23 अगस्त के...