नई दिल्ली, फरवरी 1 -- अगर आप सोच रहे हैं कि भारत में कौन सी कार कंपनी सबसे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रही है, तो जवाब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 19% की जबरदस्त सालाना वृद्धि दर्ज की है, जिससे यह भारत के सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्रांड्स में से एक बन गई है। आइए इस ग्रोथ के पीछे के कारण और कंपनी की आगे की योजनाएं जानते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक, जनवरी में सिर्फ 768 लोगों ने खरीदाजनवरी 2025 में बेचीं 29,371 कारें टोयोटा (Toyota) ने जनवरी 2025 में 29,371 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 19% ज्यादा है। जनवरी 2024 में कंपनी ने 24,609 कारें बेची थीं। 2024 कंपनी के लिए रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साल रहा, जिसमें 3...