नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- भारतीय कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री में अपनी ताकत का फिर से सबूत दिया है। कंपनी ने दुनिया के सबसे वैल्युएबल ऑटोमेकरों की लिस्ट में आठवां स्थान हासिल किया है। बता दें कि मारुति सुजुकी की कुल मार्केट कैप लगभग USD 57.6 बिलियन है। इस उपलब्धि के साथ मारुति सुजुकी ने फॉक्सवैगन, फोर्ड, जनरल मोटर्स जैसे दिग्गजों से आगे निकल गई है। न्यूज बेबसाइट एनडीटीवी में छपी एक खबर के अनुसार, भारतीय मार्केट में बजट‑फ्रेंडली छोटी कारों ने कंपनी को घरेलू ग्राहकों के बीच मजबूत पकड़ दी है।क्या है सफलता का कारण मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी की यह ग्लोबल सफलता कई कारकों का नतीजा है। इनमें से एक महत्वपूर्ण वजह भारत में नए GST स्ट्रक्चर का होना है। बता दें कि GST सुधार के बाद कंपनी की छोटी कारो...