नीरज, अप्रैल 14 -- अब दुनिया का सबसे मीठा और महंगा आम बगहा में भी मिलेगा। बगहा के मंगलपुर के किसान जापान में होने वाले सबसे महंगा मियाजाकी और थाईलैंड का सबसे महंगा ब्लैक कस्तूरी आम के उत्पादन में जुटे हैं। किसान कल्याण शुक्ला ने दर्जनों प्रजाति का आम अपने बाग में लगाया है। तीन एकड़ में लीची और दो एकड़ में आम का बाग लगाकर वह पांच लाख रुपये सालाना आय कर रहे हैं। आम का उत्पादन करने के साथ ही वे आम के पौधे (कलम) भी तैयार कर रहे हैं। इससे भी उन्हें अच्छी आय हो रही है। किसान कल्याण शुक्ला ने बताया कि थाईलैंड का ब्लैक कस्तूरी मैंगो जामुनी रंग का होता है। इसकी मिठास मिश्री जैसी होती है। ब्लैक कस्तूरी मैंगो का पौधा आसानी से पहचाना जा सकता है, क्योंकि इसके पत्ते और इसमें लगने वाले मंजर काले होते हैं। यह डायबिटीज रोगियों के लिए लाभदायक है। भारतीय बा...