नई दिल्ली, जून 19 -- ऑनर दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। खुद ऑनर ने इस बात की जानकारी अपने वीबो हैंडल पर दी कि ऑनर मैजिक V5 अगले महीने लॉन्च होगा। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन संभवतः चीन तक ही सीमित रहेगा, लेकिन बाद में इसे अन्य क्षेत्रों में भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने वीबो पर फोल्डेबल के स्लिम डिजाइन को भी शोकेस किया है। ऑनर मैजिक V5 पिछले साल के मैजिक V3 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा और इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है। इसमें 6100mAh की बैटरी और 8 इंच की इनर फोल्डेबल स्क्रीन होने की अफवाह है। यह भी कहा जा रहा है कि दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा।इस दिन लॉन्च होगा ऑनर फोन ऑनर मैजिक V5 को चीन में 2 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और यह कार्यक्रम स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे (भारतीय सम...