नई दिल्ली, फरवरी 23 -- निकट भविष्य में नई बाइक और स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि टीवीएस ने नई दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए टू-व्हीलर मॉडल पेश किए। इनमें जुपिटर सीएनजी और अपाचे आरटीएक्स एडवेंचर मोटरसाइकिल भी शामिल थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है ये दोनों टू-व्हीलर आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकते हैं। आइए दोनों अपकमिंग टू-व्हीलर के बारे में विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म, भारत में तहलका मचाने आ रही डुकाटी की ये सुपरबाइक; इस दिन होगी लॉन्चTVS Jupiter CNG टीवीएस जुपिटर सीएनजी कॉन्सेप्ट को दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर बताया जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी रनिंग कॉस्ट 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम है। इसमें 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक अंडरसीट स...