नई दिल्ली, अगस्त 22 -- रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंटरनेशनल रिटायरमेंट को लेकर चल रही बहस के बीच न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर का मानना है कि कोहली और रोहित को वनडे विश्व कप 2027 तक खेलते रहना चाहिए। दोनों ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में खेलना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है। दोनों स्टार बल्लेबाज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल सकते हैं और उन्होंने लय में वापसी के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। रॉस टेलर ने रोहित और कोहली के वनडे भविष्य को लेकर चल रही बहस के बीच कहा है कि रोहित और विराट फिट हैं और रन बना रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि दोनों खिलाड़ियों की फैमिली है और लंबे समय तक घर से दूर रहना खिलाड़ियों के लिए परेशानी ...