बुलंदशहर, जून 19 -- इजराइल और ईरान का युद्ध केवल अभी तो केवल दोनों देशों के बीच ही चल रहा है। अभी यह युद्ध प्रत्येक घर तक पहुंचेगा। उपरोक्त बातें जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज ने नगर के मौहल्ला बनारसी दास में प्रदीप त्यागी के आवास पर निजी कार्यक्रम के दौरान कहीं। बुधवार को जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द नगर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि इजराइल एक छोटा सा देश है। वहां 90 लाख यहूदी रहते हैं। यहूदी अपनी आत्मरक्षा व स्वाभिमान के लिए प्रयास कर रहे हैं। पूरी दुनिया को इजराइल से सबक लेना चाहिए। और ईरान को आतंकवादियों का समर्थन नहीं करना चाहिए। वहीं उन्होंने सनातनियों को अपनी जनसंख्या बढ़ाने पर ध्यान देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...